Sunday, August 17, 2014

मैया यशोदा के प्यारे कन्हैया,

मैया यशोदा के प्यारे कन्हैया,
मुरली क्यों तूने बजायी,
करे अठखेली संग सखी सहेली,
लाज नहीं तुझे आई,
मैं अलबेली ब्रज की छोरी,
संग तेरे हूँ चली आई,
मुरली जो तूने बजायी,
ब्रज सारा जग रहा,
संग हमें देख रहा,
मैं बड़ी सकुचाई, मैं बड़ी सकुचाई,
आज महारास होगा,
सब दुखों का नाश होगा,
आज होगी अपनी सगाई,
आज होगा अपना मिलान,
सृष्टि का हो जो भी चलन,
बात तूने मुझसे कहाई,

AI JANE WAFA.

ऐ जाने-वफ़ा, तू मिल जा कहीं, तेरा इंतजार करते हैं,
मेरी हर धड़कन है तेरे लिए, हम तुझसे प्यार करते हैं.
तू कह तो सही हम कर जायेंगे, तेरा ऐतबार करते हैं,
तू यार मेरा मर्जी है तेरी,  जो चाहे मुझे तू कर ले अभी,
तेरा ऐतबार करते हैं, हम सिर्फ-सिर्फ-सिर्फ-सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं,


Sunday, April 6, 2014

Maulana ji ko tha gam ,

to maulana ji le aaaye begam.

jai ho.

www.atulkealfaz.blogspot.com

Saturday, March 8, 2014

Intzar hum karte rahe aaj intzar ka,
 Per aaj intzar ne bhi hume intzar kra diya.
www.atulkealfaz.blogspot.com

Sunday, March 2, 2014

Its life not a road that anyone can come & go anytime. 
www.atulkealfaz.blogspot.com

Sunday, February 16, 2014

Haste hain musafir jo sang mere aaye,
mujhko Jala diya aur fir muskraye,
Do pal ke safar me kitni ki meri baten,
sab kuch jala diya, mujhko hi jalate.
Kitne saal se ye dastan chali,
Khatm ho gyi ek pal me, mujhko hi jalate,