Sunday, August 17, 2014

AI JANE WAFA.

ऐ जाने-वफ़ा, तू मिल जा कहीं, तेरा इंतजार करते हैं,
मेरी हर धड़कन है तेरे लिए, हम तुझसे प्यार करते हैं.
तू कह तो सही हम कर जायेंगे, तेरा ऐतबार करते हैं,
तू यार मेरा मर्जी है तेरी,  जो चाहे मुझे तू कर ले अभी,
तेरा ऐतबार करते हैं, हम सिर्फ-सिर्फ-सिर्फ-सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं,


No comments:

Post a Comment