Wednesday, November 27, 2019

पता नहीं।।

दारू है या दवा पता नहीं,
बस पीते हैं पानी में मिला करके
हो जाएगा नशा, तो संभाल लेना
वरना पीते रहेंगे, बस पानी में मिला करके,
तुम समझते हो दारू जिसे,
वो जरिया है बस वक़्त बिताने का
तुम बैठो तो सही कभी पास हमारे
पी लेंगे संग तुम्हारे, बस पानी मिला करके
वक़्त की कमी, ना पहले थी, ना आज है
बस वक़्त ही नहीं है, वक़्त बिताने के लिए,
ग़म है या खुशी पता नहीं
बस पीते हैं पानी मिला करके।।

No comments:

Post a Comment